पटना, अगस्त 19 -- ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से दिल्ली में मुलाकात कर बिहार के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की 1497 करोड़ शीघ्र जारी करने का आग्रह किया है। श्रवण कुमार ने कहा है कि राशि अविलंब विमुक्त किये जाने की आवश्यकता है, जिससे आवास निर्माण तेजी से पूरा किया जा सके। मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 को मिलाकर बिहार को 12 लाख 26 हजार 428 लक्ष्य उपलब्ध कराया गया है। इनमें से 11 लाख 35 हजार 947 परिवारों को प्रथम किश्त, सात लाख 47 हजार 91 परिवारों को द्वितीय किश्त तथा तीन लाख 26 हजार 407 परिवारों को तृतीय किश्त का भुगतान किया गया है। केंद्रीय मंत्री बिहार को आश्वासन दिया है कि राज्य के ग्रामीण जनता के हित में मांगो पर साकारात...