मोतिहारी, मार्च 1 -- मोतिहारी। मोतिहारी महात्मा गांधी की कर्मभूमि रही है। यहां से खेलों का महाकुंभ शुरू होना चंपारण के लिए गौरव की बात है। खेलकूद का जीवन में बहुत महत्व है। मैं आज भी टेनिस खेलता हूं और युवा हूं। बिहार को दुनिया के खेल मानचित्र पर उभारने की जरूरत है। बिहार सरकार ने खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पंचायत स्तर पर इवेंट के जरिए खिलाड़ियों की तलाश शुरू कर दी है। उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर के कुलपति शिशिर सिन्हा ने कहीं। वे शुक्रवार को शहर के नगर भवन मैदान में कौशिक फाउंडेशन व दिव्यांशु भारद्वाज की टीम की ओर से आयोजित खेलों के महाकुंभ- खेलो मोतिहारी के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। खेलकूद में नाम, सोहरत व पैसा भी मिलेगा : उन्होंने आगे कहा कि आपलोग राजगीर आकर विश्वविद्यालय को देख सकते हैं। खेल क...