हिन्दुस्तान ब्यूरो, जनवरी 12 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर जिलों की यात्रा पर निकल रहे हैं। मुख्यमंत्री 16 जनवरी से समृद्धि यात्रा पर निकलेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री सभी जिलों में जाएंगे। वहां की योजनाओं-कार्यक्रमों की धरातल पर क्या स्थिति है, इसका जायजा लेंगे। साथ ही समीक्षा बैठक भी करेंगे और पदाधिकारियों को आ‌वश्यक दिशा-निर्देश देंगे। यात्रा के दौरान वह जनसंवाद भी करेंगे। मुख्यमंत्री की यह 16वीं यात्रा होगी। नीतीश कुमार अब-तक अपनी सभी यात्राओं की शुरुआत पश्चिम चंपारण से करते रहे हैं। इस बार भी उम्मीद है कि वे पश्चिम चंपारण से ही समृद्धि यात्रा की शुरुआत करेंगे। इसकी जिलेवार तिथि एक-दो दिनों में जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री अपनी यात्रा के दौरान मुख्य रूप से प्रगति यात्रा के दौरान लिये गये निर्णयों और उनके निर्देशों की स्थिति को देखे...