बांका, नवम्बर 3 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। बिहार को झारखंड व पश्चिम बंगाल से जोड़ने वाला भागलपुर-गोड्डा नेशनल हाईवे 333 ए मुख्य मार्ग पर पंजवारा बाजार के बीचों-बीच स्थित जोर पर बने पुल की हालत काफी जर्जर है। पुराने पुल का मेंटेनेंस नहीं करने से इसका अस्तित्व ही समाप्त होने की कगार पर खड़ा है।जिसके चलते पंजवारा बाजार के बीचों-बीच स्थित पुल पर भी खतरा मंडराने लगा है।इस पुल की हालत खस्ताहाल हो गई है।बाजार के बीचों-बीच बना पुल काफी जर्जर हालत में है।वहीं एनएच विभाग के द्वारा पुल के जर्जर रहने को लेकर पुल के आस-पास कोई संकेतक बोर्ड भी नहीं लगाया गया है।जिसके चलते इस पुल होकर बिना रुकावट के धड़ल्ले से भारी वाहनों का परिचालन अनवरत जारी है।बिहार को झारखंड के साथ-साथ बंगाल से जोड़ने वाला पंजवारा पुल का अस्तित्व खतरे में है।करीब 40 साल पुराने...