वरीय संवाददाता, जून 26 -- Amrit Bharat Express Train: बिहार को चुनावी साल में एक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। राज्य की तीसरी अमृत भारत ट्रेन जुलाई महीने में शुरू होगी। इसका संचालन मुजफ्फरपुर से किया जाएगा। रेलवे ने इसकी तैयारी तेज कर दी है। सोनपुर के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने मुजफ्फरपुर जंक्शन का निरीक्षण भी किया है। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर से हावड़ा (पश्चिम बंगाल) रूट पर नई अमृत भारत एक्सप्रेस को चलाया जाएगा। डीआरएम विवेक भूषण सूद बुधवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे। उन्होंने मुजफ्फरपुर जंक्शन के विभिन्न एरिया का निरीक्षण किया और खासतौर पर प्लेटफॉर्म नंबर 7 और 8 का जायजा लिया। यहां से अमृत भारत ट्रेन का संचालन करने के कयास लगाए जा रहे हैं। मौके पर डीआरएम ने अधिकारियों को तकनीकी तौर पर हर स्तर पर तैयारी को समय पर पूरा कर...