नई दिल्ली, जून 22 -- बिहार में सरकारी बैंक नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक ने 2025 में कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव/असिस्टेंट यानी क्लर्क पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत कुल 257 रिक्तियों को भरा जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया 21 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 10 जुलाई 2025 तक ऑफिशियल वेबसाइट biharscb.co.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।कितनी होगी सैलरी बिहार के अलग-अलग जिलों के को-ऑपरेटिव बैंकों में ये भर्तियां होंगी। सैलरी भी बैंक के अनुसार अलग-अलग तय की गई है, जैसे कि बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में 24,050 से 64,480 रुपये वहीं अन्य जिला सहकारी बैंकों में 17,900 से 47,920 रुपये तक का वेतनमान मिलेगा। कुछ बैंकों में 7,200 से 19,300 रुपये और 11,765 से 31...