मुख्य संवाददाता, जून 17 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 जून को मढ़ौरा रेल फैक्ट्री में निर्मित लोकोमोटिव के निर्यात का शुभांरभ करेंगे। एक करार के तहत अफ्रीकी देश गिनी के लिए मढ़ौरा रेल फैक्ट्री से अगले कुछ महीनों में 143 इंजन भेजे जाने हैं। 20 जून को वर्चुअल माध्यम से पीएम नरेन्द्र मोदी इस निर्यात परियोजना का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री वैशाली और देवरिया के बीच 403 करोड़ की योजना से नवनिर्मित 29 किमी लंबी रेल लाइन का लोकार्पण भी करेंगे। इस रेलखंड पर नई ट्रेन वैशाली देवरिया का परिचालन का शुभारंभ भी प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा। यह भी पढ़ें- बिहार में अब तुरंत मिलेगा न्याय, 100 फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने का प्लानपाटलिपुत्र से गोरखपुर के बीच वंदे भारत का लोकार्पण प्रधानमंत्री पाटलिपुत्र जंक्शन से गोरखपुर जंक्शन के लिए...