पटना, सितम्बर 26 -- बिहार चुनाव से पहले बिहार की 75 लाख महिलाओं के खाते में 7500 करोड़ की राशि पीएम नरेंद्र मोदी ने भेजा। इस मौके पर उन्होंने राजद और कांग्रेस से बिहार की महिलाओं को सावधान किया। पीएम ने कहा कि राजद शासन में बिहार में खौफ था। गरीब से लेकर आईएएस अफसर तक राजद के अत्याचार के शिकार बनने से नहीं बच पाए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए की सरकार में बिहार में कानून के राज को लौटया है। आज हम सभी को यह प्रण करना है कि बिहार को फिर कभी उसे अंधेरे में नहीं जाने देंगे। अपने बच्चों के भविष्य को बर्बाद होने से बचाने का यही रास्ता है। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार की 75 लाख महिलाओं के बैंक खाते में दस-दस हजार रुपए हस्तांतरित करने के बाद अपनी बात कह रहे थे। यह राशि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के त...