जहानाबाद, नवम्बर 3 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी चंदेश्वर चंद्रवंशी ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान सोमवार को करौता, गोनवां, चैनपुरा, बसंतपुर, मांदिल, कालोपुर, परसबिगहा सहित कई गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़े के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। चंदेश्वर चंद्रवंशी ने कहा कि बिहार को आगे बढ़ाने के लिए नीतीश कुमार जरूरी हैं। विकास की जो गंगा पिछले 19 वर्षों से बह रही है, उसे रोकने नहीं देना है। आगामी 11 नवंबर को एनडीए के पक्ष में मतदान करें और बिहार के विकास में अपना हाथ बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि आज बिहार में शांति, विकास और सुशासन की पहचान एनडीए सरकार है और आने वाले समय में यह सरकार जनता के सहयोग से और मजबूत होगी। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव कोई व्यक्ति का नहीं, बल्कि व...