बेगुसराय, अक्टूबर 24 -- बेगूसराय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार की जनता ने जिस सुशासन का अनुभव पिछले वर्षों में किया है, वह नीतीश कुमार के नेतृत्व और एनडीए सरकार की विकास नीतियों का परिणाम है। बिहार को अब सुशासन से सुख-समृद्धि के नए दौर में ले जाने का समय है। वे एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में शुक्रवार को उलाव हवाई अड्डा मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि ये पार्टियां परिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति करती रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आज भी राजद और कांग्रेस के शीर्ष नेता जमानत पर बाहर हैं। महागठबंधन सत्ता में आते ही युवाओं के भविष्य और प्रदेश के निवेश वातावरण को फिर से अंधकार में धकेल देगा। कहा कि बेगूसराय सहित पूरे बिहार में औद्योगिक विकास की नई पहचान स्था...