मुंगेर, नवम्बर 3 -- मुंगेर, एक प्रतिनिधि। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव- 2025 के मद्देनजर मुंगेर जिले में राजनीतिक सरगर्मी चरम पर है। प्रथम चरण में होने वाले मतदान को लेकर सभी पार्टियों ने अपने प्रचार-प्रसार को तेज कर दिया है और जनसमर्थन पाने के लिए बड़े-बड़े वादे करती नजर आ रही हैं। ऐसे में, रविवार को आयोजित 'हिन्दुस्तान संवाद' कार्यक्रम में जब लोगों से पूछा गया कि, बिहार में किस प्रकार के बदलाव की आवश्यकता है, तो माहौल सवालों और उम्मीदों से भर उठा। किसी ने सिंचाई की समस्या को प्रमुख बताया, तो कोई भ्रष्टाचार को लेकर नाराज दिखा। वहीं, कई लोग बाढ़ नियंत्रण और बेहतर रोजगार व्यवस्था की मांग करते नजर आए। शहर और गांव दोनों जगह के बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक सभी ने खुलकर कहा कि अब बिहार को केवल नारे नहीं नतीजे चाहिए। लोगों का मानना है कि नारे सुनन...