पटना, जुलाई 5 -- बिहार कोसी बराज के निकट जमा सिल्ट हटाने के लिए केन्द्र सरकार से अनुरोध करेगा। राज्य सरकार इसकी तैयारी कर रही है। इसके तहत जल संसाधन विभाग के स्तर पर पहल की जाएगी। इस समय सिल्ट के कारण बराज के निकट नदी का तल ऊपर हो गया है। इससे कम पानी में भी जलस्तर काफी ऊपर हो जा रहा है। इससे बराज पर प्रतिकूल प्रभाव की आशंका है। पिछले दिनों मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में यह मामला सामने आया था। इसमें यह बात भी सामने आई कि नदी के सतत व सुरक्षित प्रवाह के लिए सिल्ट का हटाया जाना आवश्यक है। इसके बाद यह निर्णय लिया गया कि कोसी नदी के वीरपुर बराज के निकट से सिल्ट हटाने के लिए केन्द्र सरकार से अनुरोध किया जाए। बीते साल 2024 में कोसी में अप्रत्याशित जलप्रवाह के कारण बराज के पास स्थिति बेहद गंभीर हो गयी थी। हाल य...