दरभंगा, जुलाई 2 -- दरभंगा। सीतामढ़ी के पुनौराधाम में माता जानकी मंदिर के निर्माण के लिए बिहार मंत्रिमंडल द्वारा 882.87 करोड़ रुपए की स्वीकृति देना साढ़े आठ करोड़ मिथिलावासियों के लिए गर्व का विषय है। इसके लिए पीएम नरेन्द्र मोदी सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा सहित एनडीए सरकार बधाई का पात्र है। ये बातें सांसद सह लोकसभा में भाजपा के सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कही। मिथिला के लिए गौरव का क्षण : डॉ. धर्मशीला दरभंगा। बिहार सरकार ने मंगलवार को ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम (सीतामढ़ी) में भव्य मंदिर निर्माण के लिए 882.87 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। इस निर्णय से सम्पूर्ण मिथिलावासियों में हर्ष की लहर है। ये बातें राज्यसभा सांसद एवं भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने कही। उन्...