बिहारशरीफ, अगस्त 20 -- बिहार कैडर के 11 ट्रेनी आईएएस को प्रशिक्षण देंगी जीविका दीदियां एकंगर सराय, सिलाव और राजगीर की जीविका दीदियों से जानेंगे उनके जीवन में आ रहे बदलाव के राज प्रोजेक्ट डिजाइन व विभिन्न पहलुओं का करेंगे अध्ययन बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जीविका दीदी अब न सिर्फ अपने दम पर सशक्त व आर्थिक तौर से आत्मनिर्भर बन रही हैं। बल्कि, वे परिवार चला रही हैं। मत्स्य पालन, दीदी की रसोई, चूड़ी लहठी की दुकानें खोलकर जैसे अभियान से जुड़कर वे लखपति भी बन रही है। ऐसी ही सफल दीदियों से प्रशिक्षण लेने बिहार कैडर के 11 प्रशिक्षु आईएएस की टीम 25 अगस्त को नालंदा आएगी। वे एकंगर सराय, सिलाव और राजगीर की जीविका दीदियों के बीच रहकर उनके जीवन में आ रहे बदलाव के बारे में जानेंगे। जीविका के संचार प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि 2024 बैच के पटना से विग्नेश ट...