पटना, मई 12 -- बिहार कैडर के पांच आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारियों को केंद्र में आईजी रैंक मिल गया है। केंद्र सरकार की अप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ कैबिनेट (एसीसी) ने देशभर के 85 आईपीएस अफसरों को आईजी रैंक में शामिल करने की मंजूरी दी है, जिनमें बिहार कैडर के भी पांच अफसर शामिल हैं। इनमें 2004 बैच के विनय कुमार, 2005 बैच के जितेंद्र राणा और मनु महाराज, 2006 बैच के सिद्धार्थ मोहन जैन और 2007 बैच के दलजीत सिंह का नाम शामिल हैं। फिलहाल यह सभी अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं। बिहार सरकार ने इन सभी अफसरों को पहले से ही आईजी रैंक दे रखा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...