प्रमुख संवाददाता, मई 5 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में स्थित एसकेएमसीएच में रविवार सुबह डॉक्टर द्वारा मृत घोषित एक महिला की धड़कन ईसीजी जांच में चलती मिली। इसके बाद मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। खबड़ा की रितु देवी एक हफ्ते पहले आग से झुलस गई थी। गंभीर हालत में उसे एसकेएमसीएच के बर्न वार्ड में भर्ती किया गया। रविवार सुबह दस बजे एक डॉक्टर ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन हल्ला करने लगे। परिजनों के हंगामे के बाद मरीज को इमरजेंसी में ईसीजी जांच में लेकर जाया गया। ईसीजी जांच में मरीज की धड़कन और नब्ज चलती मिली। इसके बाद परिजनों का आक्रोश और बढ़ गया। काफी देर तक परिजनों ने इमरजेंसी में हंगामा किया। ईसीजी करने के बाद मरीज को ऑक्सीजन लगाया गया, लेकिन एक घंटे के बाद मरीज ने दम तोड़ दिया। अधीक्षक डॉ कुमारी विभा ने बताया कि इस...