पटना, अक्टूबर 12 -- Bihar Election: बिहार में एक बार फिर एनडीए सरकार बनाने के लिए बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी एक्टिव हैं। चुनाव की घोषणा से पहले ही मोदी बिहार का कई दौरा कर चुके हैं। अमित शाह और जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेताओं ने बिहार चुनाव पर अपनी उर्जा खर्च की। नरेंद्र मोदी एक बार फिर राज्य के एनडीए कार्यकर्ताओं से संवाद करने वाले हैं। नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। मोदी आगामी 15 अक्टूबर को बिहार के एनडीए कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर उन्होंने कहा है कि बिहार में भाजपा-एनडीए की विजय के लिए हमारे समर्पित कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा के साथ जुट चुके हैं। ऐसे कर्मठ कार्यकर्ताओं से संवाद हमेशा नई प्रेरणा देता है। 15 अक्टूबर को मुझे ऐसे ही कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करने का अवसर मिलेगा। मेरा आ...