हिन्दुस्तान ब्यूरो, जुलाई 22 -- बिहार में बक्सर से कहलगांव तक गंगा नदी में उफान के बाद एहतियात के तौर पर फरक्का बराज के सभी 108 गेट खोल दिये गये हैं। पटना और कहलगांव में खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा सोमवार की रात फरक्का में भी लाल निशान को पार कर गई। मंगलवार की सुबह पटना में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 43 सेंटीमीटर जबकि फरक्का में चार सेंटीमीटर ऊपर था। जलस्तर बढ़ने से तटबंधों पर दबाव बना है। जल संसाधन विभाग ने तटबंधों की निगरानी के लिए 600 तटबंध सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं। पड़ोसी राज्यों में भारी बारिश के बाद गंगा नदी का जलस्तर बक्सर से फरक्का तक लगातार बढ़ रहा है। बक्सर में तो नदी का जलस्तर बीते साल की तुलना में छह मीटर से अधिक ऊपर है। जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जुलाई में इस अवधि में गंगा नदी में बीते 15 वर्षों में इतना...