कटिहार, फरवरी 22 -- कटिहार। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज राय की अध्यक्षता में कटिहार जिला अतिथि गृह में एनडीए की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री व कृषि विभाग के मंत्री मंगल पांडे उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की आयोजित बैठक में भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को प्रस्तावित आगमन को लेकर पार्टी कार्यकत्र्ताओं से कहा कि एनडीए के सभी कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी के जनसभा को सफल बनाने का काम करेंगे । कटिहार जिले से 25 से 30 हजार की संख्या में कार्यकर्ता भागलपुर के सभा में शामिल होगें। प्रधानमंत्री के नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने के साथ-साथ किसान सम्मन निधि से बिहार के 82 लाख किसानों को एवं देश के 9 करोड़ से ज्यादा क...