पटना, फरवरी 18 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के 76 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि की राशि देंगे। इसके लिए भागलपुर में समारोह का आयोजन किया गया है। इस समारोह में प्रधानमंत्री द्वारा बिहार के किसानों के खाते में 1600 करोड़ की राशि भेजी जाएगी। यह सम्मान निधि की 19वीं किस्त होगी। कृषि विभाग ने यह जानकारी दी। दरअसल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के रूप में अब तक देशभर के 11 करोड़ किसानों को 3.46 लाख रुपये दिये जा चुके हैं। 24 फरवरी को प्रधानमंत्री भागलपुर से ही देशभर के 9.70 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के रूप में 20 हजार करोड़ की राशि जारी करेंगे। यह राशि किसानों के खातों में भेजी जाएगी। कृषि विभाग इस समारोह की तैयारी में जुटा है। कृषि मंत्री मंगल पांडेय सोमवार को स्वयं भागलपुर जाकर तैयारियों का जायजा...