पटना, अगस्त 2 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि देशभर के 9.70 करोड़ से भी अधिक किसानों के चेहरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान योजना के तहत 20 वीं किस्त की राशि जारी कर मुस्कान बिखेर दिया है। इस पहल से बिहार के भी 74 लाख किसानों को सौगात मिली है। देश के करीब पौने दस करोड़ किसानों के खाते में 20500 करोड़ सीधे डीबीटी के जरिए भेजी गई। श्री पांडेय ने कहा कि देश के किसानों को साल में 6000 रुपये इस योजना के तहत तीन बराबर किस्तों में दी जाती है। यह एनडीए का सुशासन है, जिसमें किसी रिश्वत, सिफारिश और बिचौलिए के लिए कोई जगह नहीं है। एक दौर वह भी था जब दिल्ली से भेजे जाने वाले 100 पैसे घिस कर 15 पैसे हो जाते थे। मंत्री ने कहा कि अन्नदाता किसानों का हित केंद्र सरकार के लिए सर्वोपरि है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ...