हिन्दुस्तान ब्यूरो, अगस्त 2 -- बिहार के 74 लाख किसानों के बैंक खाते में शनिवार को दो-दो हजार रुपये की राशि आएगी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे। पीएम का कार्यक्रम सुबह 11 बजे बाद है। जैसे ही वे पीएम किसान सम्मान योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे, लाभार्थियों के खाते में पैसा आना शुरू हो जाएगा। बिहार की राजधानी पटना में भी राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन बापू सभागार में किसान उत्सव दिवस के रूप में किया गया है। इसमें 5000 किसान शामिल होंगे। पटना में होने वाले समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे। विशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पशु और मत्स्...