हिन्दुस्तान ब्यूरो, जनवरी 14 -- बिहारके 789 माध्यमिक विद्यालय व उच्च माध्यमिक सरकारी विद्यालयों में आधुनिक शिक्षण की व्यवस्था होगी। इन स्कूलों के छठी से 12वीं तक के छात्रों को आधुनिक शिक्षा, कौशल नवाचार, तकनीकी साक्षर बनाने की योजना है। इसके तहत चयनित विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, लैब और लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गयी। बैठक में कुल 43 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी। बैठक के बाद कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद चौधरी ने बताया कि इसके लिए 1485.85 करोड़ की योजना स्वीकृत की गई है। इस राशि से वर्ष 2025-26 के लिए चयनित 789 विद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप कक्षा छह से 12वीं तक के विद्यार्थियों में आधुनिक शिक्षण,...