पटना, अक्टूबर 6 -- बिहार में रविवार को सात जिलों में डूबने से 17 लोगों की मौत हो गई। गोपालगंज जिले में कुचायकोट, बरौली व विजयीपुर में अलग-अलग स्थानों पर स्नान के दौरान पांच किशोर नदी और नहर में डूब गए। वहीं पश्चिम चंपारण में दो सगी बहन , मुजफ्फरपुर और सारण में दो, गयाजी के वजीरगंज, अतरी और मानपुर में तीन, भभुआ और हाजीपुर में डूबने से एक-एक की जान चली गई। रोहतास के दिनारा पुलिस ने कटियारा के समीप आहार से किया। एक अधेड़ का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान कटियारा गांव निवासी सत्यनारायण सिंह का लगभग 55 वर्षीय पुत्र दिलीप सिंह बताया जाता है। थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि संभवत: पानी में डूबने से उक्त व्यक्ति की मौत हुई है। भभुआ थाना क्षेत्र के रूपपुर गांव के बाहा में रविवार को डूबने से 12 वर्षीय छात्र आनंद पटेल की मौत हो गई। वह रूपपुर निवास...