हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 14 -- बिहार विधानसभा के वर्ष 2020 में हुए चुनाव में जीत हासिल करने वाले 66 प्रतिशत विधायकों पर आपराधिक मामले हैं। सोमवार को एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) और बिहार इलेक्शन वाच ने इसकी रिपोर्ट जारी की। साथ ही, एडीआर की रिपोर्ट सभी प्रमुख दलों के प्रदेश अध्यक्ष को भी मंगलवार को भेजा जाएगी, ताकि आगामी चुनाव में स्वच्छ छवि के उम्मीदवार बनाया जा सके। एडीआर एवं बिहार इलेक्शन वॉच के संयोजक राजीव कुमार ने सोमवार को बताया कि सभी दलों से यह आग्रह किया जाएगा कि वे उम्मीदवारों के चयन में उनकी पृष्ठभूमि की गहराई से समीक्षा करें, तभी उन्हें उम्मीदवार बनाए। एडीआर की रिपोर्ट 241 विधायकों के आपराधिक मामलों की रिपोर्ट के आधार पर विश्लेषित कर तैयार की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में विजयी होने वाले 241 विधायकों में...