पटना, मई 6 -- पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान से तनातनी के बीच 7 मई को देश भर में हमले (युद्ध जैसी स्थिति) सुरक्षा की मॉकड्रिल होगी। बिहार के भी छह जिलों में मॉक ड्रिल होगा। पटना, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज और बेगूसराय में देर शाम करीब दस मिनट के ब्लैक आउट के साथ अचानक बिजली गुल होगी और फिर खतरे का एहसास कराती सायरन की आवाज सड़कों पर गूंजने लगेगी। बेगूसराय जिले में जिला मुख्यालय के अलावा बरौनी शहर में भी मॉकड्रिल होगी केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर बिहार सरकार ने मंगलवार को मॉक ड्रिल की समीक्षा की। मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि बुधवार को दिन में प्रशिक्षण दिया जाएगा और शाम में मॉक ड्रिल होगा। छह जिलों के डीएम और एसपी ने अपने-अपने स्तर से मंगलवार को बैठक कर मॉकड्रिल की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। ऐसे में आम लोगों ...