हाजीपुर, जून 23 -- तत्कालीन मासिक प्रगति पत्र के रिपोर्ट के हिसाब से 100 में 86 अंक प्राप्त कर बिहार में सर्वोच्च रहा समस्तीपुर एवं भागलपुर को मई महीने में क्रमशः 80 तथा 74 अंक प्राप्त हुए बिदुपुर l संवाद सूत्र स्थानीय चकसिकंदर स्थित विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत संचालित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली पूरे बिहार के 46 स्टार्टअप सेल का लगातार नेतृत्व कर रहा है। तत्कालीन मासिक प्रगति पत्र के रिपोर्ट के हिसाब से 100 में 86 अंक प्राप्त कर बिहार में सर्वोच्च रहा। समस्तीपुर एवं भागलपुर को मई महीने में क्रमशः 80 तथा 74 अंक प्राप्त हुए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनंत कुमार बताते हैं कि लगातार वैशाली जिले का स्टार्टअप सेल जो अभियंत्रण महाविद्यालय में स्थित है, सर्वोच्च स्थान प्राप्त करता रहा है। महाव...