वाराणसी, जून 17 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू स्थित अंतर विश्वविद्यालय अध्यापक शिक्षा केंद्र और भोपाल के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च की तरफ से सोमवार को आईयूसीटीई सभागार में बिहार के 38 पॉलीटेक्निक शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू हुआ। बिहार के विभिन्न जिलों की राजकीय पॉलिटेक्निक में कार्यरत इन शिक्षकों को 'यूज ऑफ रुब्रिक्स फॉर असेसमेंट ऑफ प्रोजेक्ट्स, सेमिनार्स एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग्स विषय पर 20 जून तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्र के निदेशक प्रो. प्रेमनारायण सिंह ने की। उद्घाटन सत्र में उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास के लिए उनका व्यापक मूल्यांकन करने की आवश्यकता है। रुब्रिक्स आधारित मूल्यांकन इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। डीन प्रो. आशीष श्रीवास्तव ने क...