भागलपुर, जुलाई 10 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बीएयू सबौर को बिहार के सभी 38 जिलों की उच्च स्तरीय मृदा मैपिंग की जिम्मेवारी राष्ट्रीय परियोजना के अंतर्गत मिली है। इसकी पहली समीक्षा बैठक बुधवार को हुई। इसकी अध्यक्षता विवि के निदेशक अनुसंधान और प्रोजेक्ट के नोडल अधिकारी डॉ. एके सिंह ने की। यह प्रोजेक्ट भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के मृदा एवं भूमि उपयोग सर्वेक्षण विभाग द्वारा वित्त प्रोषित है। इस प्रोजेक्ट में 38 जिलों की विस्तृत मृदा मैपिंग दो चरणों में होगी। आने वाले तीन वर्षों के भीतर इसका काम पूरा कर लेना है। जिससे हाई-रेजोल्यूशन मृदा मानचित्र तैयार किए जाएंगे। यह मानचित्र राज्य की कृषि नीति, मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, क्षेत्रीय कृषि योजना तथा जलवायु परिवर्तन के प्रति अनुकूलन रणनीतियों के लिए एक मजबूत आधार तैयार करेंगे। ...