नई दिल्ली, जुलाई 12 -- बिहार के 35 हजार से अधिक प्राथमिक विद्यालयों को इसी माह प्रधान शिक्षक मिल जाएंगे। कक्षा एक से 5 तक के प्राथमिक स्कूलों में प्रधान शिक्षक की तैनाती के लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी तेज कर दी है। प्रधान शिक्षकों के जिला आवंटन से संबंधित आपत्ति का निराकरण शिक्षा विभाग ने कर दिया है। जिसके बाद प्रधान शिक्षकों को स्कूल आवंटन का अवरोध समाप्त हो गया है। प्रधान शिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए अनुशंसित अभ्यर्थियों को नए सिरे से मेरिट कम च्वाइस के आधार पर सॉफ्टवेयर के माध्यम से एक जुलाई को जिला आवंटन कर दिया गया है। नए सिरे से जिला आवंटन की जानकारी उच्च न्यायालय को दी गई है। इसके बाद अब प्रधान शिक्षकों को स्कूल आवंटन किया जा सकता है। इसके पहले प्रधान शिक्षक पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों के आवंटन को एक जुलाई को ही रद्द कर दिया गया ...