पटना, नवम्बर 21 -- बिहार में बीते दिनों अंतरजिला तबादला किए गए 27 हजार 171 शिक्षकों की 31 दिसंबर तक स्कूलों में तैनाती हो जाएगी। ई शिक्षा कोष पोर्टल पर इन शिक्षकों से 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक पांच-पांच प्रखंडों का विकल्प लिया जाएगा। इसके बाद 10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक प्रखंड आवंटन होगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी.राजेंद्र ने मार्गदर्शिका जारी की। गाइडलाइन में कहा गया है कि हर शिक्षकों को नई पोस्टिंग के लिए 5 प्रखंड का ऑप्शन देना होगा। आवंटित जिले के अंदर शिक्षक अपनी पसंद के 5 प्रखंड का नाम भरेंगे। संबंधित जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति शिक्षकों से मिले 5-5 प्रखंड के विकल्प के आधार पर सॉफ्टवेयर के जरिए शिक्षकों की प्रखंडवार, कक्षावार, विषयवार पोस्टिंग भरेंगे। कैसे मिलेगी तैनाती? सभी जिलों के जिला पदाधिकारी 'ई-...