सुमित, सितम्बर 23 -- बिहार के 27 फीसदी विधायक, सांसद और विधान पार्षद राजनीतिक परिवारों से आते हैं। यहां पुरुष जनप्रतिनिधियों के मुकाबले महिला जनप्रतिनिधियों के मामले में वंशवाद की जड़ें अधिक गहरी हैं। बिहार की 57 फीसदी महिला जनप्रतिनिधि किसी न किसी राजनीतिक परिवार से जुड़ी हुई हैं। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के आंकड़ों की मानें तो देश में आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक के बाद बिहार की राजनीति में सबसे अधिक जनप्रतिनिधि वंशवाद से चुन कर आये हैं। लोजपा (रा)-हम के 50 फीसदी जनप्रतिनिधि परिवार से जुड़े एडीआर के आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय दलों में कांग्रेस के सबसे अधिक 32%, भाजपा के 17% जनप्रतिनिधि राजनीतिक परिवार से हैं। वहीं, बिहार के क्षेत्रीय दलों में से लोजपा (रा), हम और आजसू के 50-50 % जबकि राजद और जदयू के 31-31% जनप्...