नई दिल्ली, जनवरी 29 -- राज्य के 261 शहरों में जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा है। कई जगह तो यह पहाड़ सा दिखने लगा है। शहरों में सड़कों के किनारे, नदियों और रेलवे लाइन के आसपास और खाली जमीन पर कचरे के पहाड़ खड़े हो गए हैं। यह न केवल प्रदूषण का कारण बन रहे हैं, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में बीमारियां भी बांट रहे हैं। इससे निजात पाने की योजना कई बार बनी पर आज तक धरातल पर नहीं उतर पाई। यहां तक कि क्लस्टर बनाकर कूड़ा संग्रहण की योजना भी परवान नहीं चढ़ पाई। कई जगह प्रसंस्करण इकाई लगी है तो चालू नहीं है, ज्यादातर शहरों में लगी ही नहीं है। छोटे शहरों में जमीन की दिक्कत है। वहां प्रसंस्करण इकाई भी नहीं लगी है। अब स्वच्छता सर्वे सिर पर है। इस हाल में कचरा संग्रहण, उठाव और प्रसंस्करण के मोर्चे पर खरा उतरना निकायों के लिए टेढ़ी खीर होगी। यह भी पढ़ें- पटना ...