नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- बिहार विधानसभा के चुनाव परिणाम घोषित हो चुके हैं। चुनाव में 243 सीटों पर विजयी उम्मीदवारों के शपथपत्र का विश्लेषण किया जा चुका है। यह विश्लेषण किया है एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और बिहार इलेक्शन वॉच ने। इस विश्लेषण के मुताबिक जीते हुए कुल 243 विधायकों में 130 यानी 53 फीसदी ने अपने शपथपत्र में खुद के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की बात कही है। हालांकि 2020 के विधानसभा चुनाव से तुलना करें तो इस आंकड़े में थोड़ी गिरावट आई है। तब 241 विधायकों के शपथपत्र का विश्लेषण हुआ था और 163 यानी 63 फीसदी विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की बात सामने आई थी। कितनों के खिलाफ गंभीर मामलेअगर गंभीर आपराधिक मामलों की बात करें तो 102 यानी, 42 फीसदी विधायकों ने खुद के खिलाफ गंभीर मामले होने की बात की है। यह आंकड़ा...