पटना, जुलाई 2 -- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कराए जा रहे वोटर लिस्ट के रिव्यू यानी मतदाताओं के विशेष गहन पुनरीक्षण पर विपक्षी दलों ने निर्वाचन आयोग के दफ्तर पहुंच कर आपत्ति जताई। आरजेडी, कांग्रेस, वाम दलों समेत इंडिया गठबंधन के 11 दलों के प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की। इसके बाद विपक्ष ने दावा किया कि बिहार के 20 प्रतिशत मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से हटाने की तैयारी है। इनमें अधिकतर प्रवासी वोटर शामिल हैं, जो मजबूरी में पलायन कर गए लेकिन चुनाव के समय घर आकर वोट देते हैं। कांग्रेस, आरजेडी और लेफ्ट पार्टियों ने यह भी कहा कि आयोग ने उनके सवालों का संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। जल्द ही इस मुद्दे पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। प्रतिनिधि दल में शामिल आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि चुनाव आयोग की मतदाता पुनरी...