पटना, नवम्बर 10 -- पटना में केंद्रीय बलों (सीएपीएफ) की 1500 से अधिक कंपनियों को दूसरे चरण के सभी 20 जिलों में तैनात कर दिया गया है। इनके अलावा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल (बी-सैप) की 50 कंपनियां, करीब 20 हजार ट्रेनी सिपाही और 22 हजार से अधिक होमगार्ड जवान एवं दफादार-चौकीदार को भी तैनात किए गए हैं। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को लाइन में करने के लिए इनकी सेवाएं ली जाएंगी। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अत्याधुनिक हथियार से लैस सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर लगे हैं। पुलिस सेटेलाइट फोन और ड्रोन से इलाके की निगरानी कर रही है। बम डिस्पोजल दस्तों को भी अलर्ट पर रखा गया है। मतदान से पहले चुनाव को प्रभावित करने असामाजिक तत्वों को चिह्नित करने का अभियान चलाया गया, जिसमें चार लाख से अधिक लोगों पर कार्रवाई की गयी है। एक हजार से अधिक अपराधियों को जिला बदर किय...