हिन्दुस्तान ब्यूरो, जुलाई 17 -- बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में 17 लाख 37 हजार 336 मतदाता एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित हो गए हैं। चुनाव आयोग के निर्देश पर बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) विनोद सिंह गुंजियाल ने सभी जिलों में एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित हो चुके मतदाताओं की पूरी जानकारी रखने का निर्देश दिया है। आयोग द्वारा पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्राप्त होने वाले सभी आंकड़ों की जानकारी राजनीतिक दलों को भी सौंपी जाएगी। सीईओ कार्यालय के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों में गणना फॉर्म जमा करने का कार्य लगभग पूरा हो गया है। शहरी क्षेत्र में गणना फॉर्म जमा कराने में चुनौती आ रही है। इसके लिए गुरुवार से शहरी क्षेत्रों में शिविर लगाकर गणना फॉर्म वितरण एवं जमा करने का निर्देश दिया गया है।मोकामा की ...