हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, मई 27 -- Bihar Weather Report: पटना में मंगलवार को बादल छाए रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार बादल छाए रहने के साथ ही एक-दो जगहों पर ठनका और हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है। वहीं सोमवार को सुबह से राजधानी में बादल छाया रहा। लेकिन दोपहर बाद धूप निकली। पटना के अधिकतम तापमान में 0.5 और न्यूनतम तापमान में 0.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। राजधानी का अधिकतम तापमान 34.9 और न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। अधिकतम तापमान कम रहने के बावजूद वातावरण में आर्द्रता की मात्रा 63 प्रतिशत रहने के कारण लोगों को आंशिक तौर पर गर्मी का एहसास हुआ। राज्य के 14 जिलों में मंगलवार को ठनका और आंधी की चेतावनी है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का पूर्वानुमान है। वहीं उत्तर बिहार के एक-दो...