हिन्दुस्तान ब्यूरो, अगस्त 12 -- राज्य सरकार ने मंगलवार को बिहार प्रशासनिक सेवा के 54 अधिकारियों का तबादला किया है। इस तबादले में पूर्णिया में नये डीडीसी, सीतामढ़ी व समस्तीपुर में नये नगर आयुक्त जबकि 12 जिलों में नये डीटीओ की तैनाती की गयी है। सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के मुताबिक अंजनी कुमार को पूर्णिया का डीडीसी बनाया गया है। ज्ञान प्रकाश समस्तीपुर जबकि डॉ गजेंद्र कुमार सिंह सीतामढ़ी के नगर आयुक्त बने हैं। सहरसा में सुजीत कुमार बरनवाल, पश्चिम चंपारण में रितु रानी, अरवल में अमनप्रीत सिंह, किशनगंज में दीक्षित श्वेतम, रोहतास में राकेश कुमार सिंह, नालंदा में राहुल सिन्हा, भोजपुर में अमित कुमार, जहानाबाद में अविनाश कुमार, औरंगाबाद में सुनंदा कुमारी, बेगूसराय में राजीव कुमार, सुपौल में डॉ संजीव कुमार सज्जन, सीतामढ़ी में प्रशांत कुमार और...