सुभाष पाठक, अप्रैल 23 -- बिहार सरकार इस साल 12 जिलों में एकीकृत इंडस्ट्रियल टाउनशिप विकसित करने जा रही है। ये टाउनशिप पहले से मौजूद पाटलिपुत्र, हाजीपुर, फतुआ और मुजफ्फरपुर के अतिरिक्त होंगी। इनमें निवेशकों को लुभाने के लिए 24 घंटे बिजली और पानी के अलावा कामगारों के लिए हॉस्टल, उनके बच्चों के लिए स्कूल, कॉलेज जैसी सुविधाओं को जोड़ा जाएगा। हर एक टाउनशिप को 1000 एकड़ से अधिक की जमीन पर विकसित किया जाएगा। इसके जरिए राज्य में भरपूर निवेश लाने की तैयारी है। मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा कि यह कदम औद्योगिक टाउनशिप में जगह की कमी के बाद उठाया गया है। निवेशक जमीनी स्तर पर अपना कारोबार बढ़ाने की सोच रहे हैं। उन्होंने कहा, "बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024 के बाद निवेशकों द्वारा औसतन हर दिन एक प्लॉट खरीदा जा रहा है।"इन जिल...