पटना, अगस्त 18 -- बिहार सरकार ने 11 आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। जिसमें 7 अधिकारियों को अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है जबकि 4 अधिकारियों को विभिन्न विभागों में विशेष कार्य पदाधिकारी बनाया गया है। ये अधिकारी 2020 और 2023 बैच के हैं। सोमवार को सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार गरिमा लोहिया को पालीगंज का नया अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है। पूर्णिया के उप विकास आयुक्त चंद्रिमा अत्री को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में ओएसडी के पद पर पदस्थापित किया गया है। तुषार कुमार को मुजफ्फरपुर पूर्वी के अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है। अनिरुद्ध पांडेय को मोहनिया का एसडीओ, कृतिका मिश्रा को पकड़ी दयाल पूर्वी चंपारण का एसडीओ, आकांक्षा आनंद को कटिहार के बारसोई अनुमंडल का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है। प्रद्...