हिन्दुस्तान ब्यूरो, जून 10 -- बिहार के नवगठित 120 नगर निकायों में रहने वाले उपभोक्ताओं को शहरी इलाकों की तरह ही बिजली बिल देना होगा। बिजली कंपनी ने अभी कुछेक नगर निकायों में इस व्यवस्था को लागू किया है पर अभी भी कई ऐसे निकाय है जहां रह रहे लोग ग्रामीण इलाकों की तर्ज पर ही बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं। शहरी श्रेणी में शामिल होते ही लोगों को प्रति यूनिट कम से कम 1.67 रुपये अधिक खर्च करने होंगे। हालांकि, उन्हें चौबीस घंटे बिजली के अलावा अन्य सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएगी। राज्य सरकार ने पिछले दो-तीन सालों के भीतर 120 नए नगर निकाय घोषित किए हैं। इसमें से कुछ को नगर निगम तो बाकी को नगर परिषद और नगर पंचायत का दर्जा दिया गया है। नगर निकाय घोषित होते ही नगर विकास विभाग इन इलाकों में रह रहे लोगों से होल्डिंग टैक्स सहित अन्य करों की वसूली शुरू कर ...