सीतापुर, सितम्बर 20 -- सीतापुर, संवाददाता। मजदूरी करने जा रहे आधा दर्जन से अधिक बालकों को चाइल्डलाइन और संवाद सामाजिक संगठन की संयुक्त टीम ने आरपीएफ के सहयोग से रेस्क्यू किया। रेलगाड़ी संख्या 05736 के कंर्पाटमेंट संख्या 256434, 256436 व 256428 से 10 नाबालिग बच्चे मिले। पूछने पर बालकों ने बताया कि वह लोग बिना घर में बताये अकेले मजदूरी करने जा रहे थे। संयुक्त टीम को सूचना मिली थी कि रेलगाड़ी से कुछ नाबालिग बच्चे हैं। ऐसे में टीम रेलवे स्टेशन पहुंची। प्लेटफार्म संख्या तीन से सभी बच्चों को रेस्क्यू किया। आपीएफ ने शुक्रवार की शाम बालकों को चाइल्डलाइन के सुपुर्द कर दिया। ज्यादातर बच्चे बिहार के रहने वाले हैं, जबकि दो बच्चे जनपद के निवासी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...