पटना, जुलाई 10 -- बिहार के 1.11 करोड़ लोगों के खाते में कल यानी शुक्रवार 11 जुलाई को कुल 1227 करोड़ रुपये आएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह राशि जारी करेंगे। यह राशि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। हर लाभार्थी के बैंक अकाउंट में 1100 रुपये डाले जाएंगे। पिछले महीने ही नीतीश सरकार ने दिव्यांग, विधवा और बुजुर्गों की पेंशन को 400 रुपये प्रति महीना से बढ़ाकर 1100 रुपये की थी। पहली बार बढ़ी हुई पेंशन लाभार्थियों के खाते में आएगी, इसका उन्हें बेसब्री से इंतजार है। चुनावी साल में नीतीश सरकार इस कार्यक्रम को भव्य तरीके से आयोजित करने जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पटना में शुक्रवार को राज्य स्तरीय समारोह होगा, जिसमें सीएम नीतीश कुमार...