पटना, जून 7 -- बिहार के 1 लाख से ज्यादा लोगों के बैंक खाते में कुल 1011 करोड़ रुपये इसी महीने आने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह राशि लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर करेंगे। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत पहली किस्त के रूप में यह राशि राज्य के लाभार्थियों को दी जाएगी। इन लाभुकों के आवेदनों के सत्यापन के बाद इसकी स्वीकृति मिल गई है। पीएम मोदी की 20 जून को सीवान में जनसभा प्रस्तावित है। नगर विकास विभाग के सूत्रों के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी सीवान से राज्य भर के एक लाख से ज्यादा पीएम आवास (शहरी) के लाभुकों के खाते में पहली किस्त की राशि भेजेंगे। यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिए लाभर्थियों के खाते में सीधे स्थानांतरित की जाएगी। विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें कि शहरों में आवास योजना के तहत पहली ...