कौशाम्बी, नवम्बर 17 -- मंझनपुर, संवाददाता। बिहार चुनाव में खलनायक की भूमिका में सामने आए रमीज खान की कौशाम्बी में अचानक क्रिमिनल हिस्ट्री खंगाली गई। डीजीपी कार्यालय ने रविवार की रात इसका ब्यौरा तलब किया। कौशाम्बी के कोखराज थाना में रमीज के खिलाफ केस दर्ज है। बिहार चुनाव में रमीज खान ने सनातन के खिलाफ हेट कैम्पेनिंग चलाई थी। इस अभियान का यह मुखिया भी था। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के करीबी रमीज खान पुत्र नियामत खान निवासी भंगहा कला, शीतलपुर, जिला बलरामपुर की रविवार की रात अचानक जिले में क्रिमिनल हिस्ट्री खंगाली जाने लगी। डीजीपी कार्यालय ने रमीज खान के बारे में रिपोर्ट मांगी थी। रमीज खान के खिलाफ कोखराज थाना में दो केस दर्ज है। पहला केस हत्या का है। रमीज खान ने प्रतापगढ़ के जेठवारा के प्रापर्टी डीलर शकील की 25 लाख रुपये के लेनदेन में हत्या कर ...