भागलपुर, जून 17 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) ने विवि के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) सबौर को बिहार के 'एग्रो टूरिज्म सेंटर के रूप में विकसित करने की तैयारी शुरू कर दी है। कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह के निर्देशन में प्रसार शिक्षा निदेशालय इस दिशा में आगे काम करेगा, ताकि केवीके लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सके। कुलपति ने बताया कि एग्रो टूरिज्म के रूप में केवीके को विकसित करने का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोग कृषि के विभिन्न आयामों को जानें। खेती-किसानी लोगों के लिए कितनी जरूरी है, इस बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इस व्यवस्था के तहत बागवानी से लेकर विभिन्न फसलों के प्रभेदों को भी केवीके में तैयार रखा जाएगा ताकि जो लोग शोध प्रक्षेत्र में पहुंचे, उन्हें बीएयू द्वारा तैयार विभिन्न प्रभेदों के बार...