पटना, जनवरी 31 -- पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। किसानों को अपनी फसल के बचाने के लिए जिलों या अनुमंडलों का चक्कर नहीं लगाना होगा। उन्हें सारी सुविधाएं अपने प्रखंड में ही सहजता से उपलब्ध हो जाएंगी। खासकर फसलों को बचाने के लिए आवश्यक कीटनाशकों के छिड़काव की सुविधा अब सभी प्रखंडों में मुहैया करायी जाएगी। कृषि विभाग ने इसको लेकर व्यापक कार्ययोजना बनायी है। किसानों को अपने प्रखंडों में ही सुविधाएं उपलब्ध कराने को विभाग ने सभी प्रखंडों में पौधा संरक्षण केंद्र खोलने की योजना बनायी है। यही नहीं इस पर काम भी शुरू हो चुका है। पिछले दिनों विभाग ने 196 प्रखंडों में पौधा संरक्षण केंद्र खोलने की योजना स्वीकृत की है। इसके बाद सभी प्रखंडों में पौधा संरक्षण केंद्रों की स्थापना का लक्ष्य पूरा हो जाएगा। इस समय 338 पौधा संरक्षण केंद्र काम कर रहे हैं। ये सारे ई-कि...