बेगुसराय, जून 4 -- बेगूसराय/शाम्हो, हमारे प्रतिनिधि। बिहार सरकार ने सूबे के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने का संकल्प लिया है औऱ इस दिशा में तेजी से कार्य चल रहा है। ये कहना है बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का। वे बुधवार को जिले के सुदूर गंगा पार के प्रखंड शाम्हो में सात करोड़ से अधिक की लागत से बने सामुदायकि स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इससे पहले शाम्हो आने के क्रम में सूर्यगढ़ा पहुंचने पर दर्जनो भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने मंत्री का जोरदार स्वागत किया औऱ जूलूस की शक्ल में मंत्री के साथ शाम्हो प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। दिल्ली में एक अहम बैठक में भाग लेने के कारण स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कार्यक्रम में नहीं आ सके। नवनिर्मित सामुदायिक अस्पताल भवन का उद्घाटन करने के बाद स्वास्...