पटना, जून 16 -- केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है बिहार के हर एक गरीब का पक्का मकान केंद्र सरकार बनाएगी। राज्य सरकार इसकी सूची बना रही है। वह सोमवार को पटना के बापू सभागार में शहीद बुद्धू नोनिया के जनशताब्दी समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश की आन-बान-शान की बात आती है तो नोनिया समाज जान की बाजी लगा देता है। बिहार सरकार को हृदय से धन्यावाद देता हूं कि पटना की पवित्र धरती पर शहीद बुद्धू नोनिया की प्रतिमा लगाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खासकर पिछड़ों-गरीबों के लिए जितना काम किया है, उतना कभी किसी ने नहीं किया है। हमारा नोनिया समाज एनडीए और बिहार सरकार के साथ है। उन्होंने कहा कि देश में जातिगत जनगणना का आदेश जारी हो गया है। परी...